My photo
Freelance Journalist, Mechanical Engineer, Writer, Poet, Thinker, Creator of Naya Hindustan (Youtube)

Tuesday, 22 August 2017

"खुद का अक्स मिल जाएगा"

खुद का अक्स मिल जाएगा।
मन का मेल जब धुल जाएगा।
जब चित्त के भीतर से भोग हटेगा।
बुद्धि पटल पर योग जागेगा।
जब रंचमात्र न मोह रहेगा।
लोभ का बाँट ना सतह पर डंटेगा।
जब तपस्वी की भाँति चेष्ठा होगी।
समर्पण की महत्तम पराकाष्ठा होगी।
ऐबों पर जब रौब रहेगा।
वेदों सा सहज शोध रहेगा।
मन के अंधियारे कुंठित होंगे।
विचारों के अंकुर प्रस्फुटित होंगे।
लक्ष्य-प्रदर्शनी ज्योति जलेगी।
कदमताल उस पथ पर बजेगी।
आनंद की नवल भौर उठेगी।
रौशनी काय से हर और बिछेगी।
दिव्यानुभूति हो जाएगी।
प्रकृति जीवंत हो जाएगी।
कतरा-कतरा खिल जाएगा।
खुद का अक्स तब मिल जाएगा।
मन का मेल जब धुल जाएगा।


Sunday, 21 May 2017

सुप्रभात

           
लौटते रात के प्रहरी, निकलते सुबह के सूबेदार,
भौर का समय, पक्षियों की मधुर चहचहाट, उजाले-अंधेरे का आंशिक आलिंगन,
शीतल समीर की अटखेलियां, प्रकृति की स्थाई प्रतीत होती रमणीय व्यवस्था की अवस्था,
दादा साहब के हर एक राही से ओमकारे, राम-राम सुप्रभात का आपसी सत्कार,
शांत टहनियाँ, खुसफुसाती,सरसराती आहिस्ता-आहिस्ता पत्तियाँ,
मंद रोशनी में बादल सा प्रतीत होता नीला आकाश, मौसम की विसंगति के लगाए जाते रचनात्मक कयास
सर्वत्र सुसज्जित, विभूषित, पुरस्कृत, महिमामंडित प्राकृतिक सौंदर्य,
चित्त के आनंदित स्वर से अंगीकृत पंच इंद्रीय, सांसारिकता, भौतिकता, लुप्त होती नैतिकता में मानो सुलह हो गई है,
पुलकित बाबू ! यथार्थता और अयथार्थता में अनुरूपता को ना ढूंढो सुबह हो गई है।

Thursday, 13 April 2017

A Farewell Poem

कल फिर कल में एक नया कल होगा।
पल में तैरता हर एक पल होगा।

सूरज की किरणें, सुबह का इशारा ।
ज़िन्दगी की भाग दौड़, हर शख्स ऊहापोह का मारा।

दौपहर की तपन, सिकता तन और मन।
जीवन की खौज, दिखता सिर्फ और सिर्फ धन।

शाम की उदासी, रात की तन्हाइयां।
जाम के दौर और पन्नो पर शायरियाँ।

पर न होगा कुछ न कुछ तो पूरा।
इस खेल की फितरत ही है रहना अधूरा।

इन लम्हों का यूँ हवा के झौंके सा गुज़र जाना खलेगा।
यह अवसाद अंत तक पलेगा।

यारों की बेमतलब की एक दूसरे से चुगलबाज़ियां।
जैसे एक पुराने छल्ले से गुच्छे में बंधी कुछ चाबियाँ।

उसका सामने से गुज़ारना, वक़्त का मदहोश होना।
मेरा उसको देखना, लिखना और हर दम खामोश रहना।

देखा जाये तो जवानी के सबसे नायाब क्षण अपने पिटारे में रखकर चले जा रहे हैं हम।
ज़िन्दगी से कह दो संक्रमण काल ख़त्म हुआ, अब तुझसे मिलने आ रहें हैं हम।

Saturday, 1 April 2017

#MyDoctrines

The few women are like wine. The older they get the intoxicating they become. Vintage things are always special. 

#MyDoctrines

No one is your friend in market.

#MyDoctrines

The remedial action of loneliness is discovering and creating a great sense of self not the verbal exchange 💱 with society. 

#MyDoctrines

Happening is belief.
Belief is happening. 

#MyDoctrines

Gratification is accomplishment.
Accomplishment is gratification. 

#MyDoctrines

Things and time always remain same. It's your perspective that spins here and there. 

#MyDoctrines

You should give priority to people according to their advancement, not according to your enchantment. 

#MyDoctrines

Eye contact with her is as pleasing as the daylight to the prisoner of a dark cell. It dishes out a lot of adrenaline with utmost beauty.

#MyDoctrines

"In my opinion, most of private engineering colleges in India are boring circuses 🎪 with some untrained clowns 🃏".

#MyDoctrines

Being expressive isn't always good. Keep secrets and don't confess them with anyone. It will keep you on the safer side and will give you an edge over the uncontrollable. 

#MyDoctrines

The more you leave the more you achieve.

A Literary Brain And Tongue Teaser

Sometimes people don't regret to write regret regrate,rather they put a lot of weight on their regrate to not to regret and at times don't admit the loophole in error-prone trait. To assure the fates they must regret and write regret regret and make the quandary set to avoid stalemate. 

#MyDoctrines

Love is blind but lovers should not be blind.

#MyDoctrines

Bees could sting. But nothing could give sweetness 🍠 like honey 🍯.
(Try to emulate it in the context of society and life.)

#MyDoctrines

God created man before woman, because there is always a rough draft before the masterpiece.

#MyDoctrines

Most of the people don't become what they want to become because they aren't sure what they do want to become.

Sunday, 19 March 2017

"तेरा और मेरा किस्सा"

तेरा और मेरा किस्सा ।
जैसे आसमान की नीलम में एक तारा खोजता अपना हिस्सा।
वो आसमान जो झेलम के होठों से हिन्द के ओट तक फैला है।
वो आसमान जो सूरज को मानता और चाँद को भी जानता है।
पर तारों से शायद उसका बैर है।
नहीं ! तो फिर तारों के लिए ही क्यों अंधेर है?
आज ध्रुव की जगह सप्तऋषि ने ली जबकी कल वो चाँद से नज़दीकियां बढ़ाने का तुक तर्क में जमाये हुए था।
हर एक तारा दूजे से मानो शालीन स्वर में कह रहा हो , "वत्स, कल तक जो तेरा था, आज वो मेरा है, कल किसी और का होगा।"
आसमान के नीले प्लॉट पर आरक्षण सिर्फ सूरज और चाँद को है।
क्योंकि सूरज सुबह की सुगंध को उठता है तो चाँद साँझ की बयार को बुलाता है।
सूरज समय के अक्स को पूरे दिन तपाता है
तो चाँद ख़ामोशी के पहरों में दिलों की धड़कनें बढ़ाता है।
आरक्षण है तो वो काम के नाम पर।
न जात पात पर,ना किसी दाम पर।
किंतु तारे भी तो आसमान को चमकाते हैं।
चाँद को घेर लेते हैं और फिर बहकाते हैं।
जिसकी वजह से चाँद बहकता हुआ पूरे आसमान में मटकता है।
और इन सब से बेचैन होकर सूरज भोर के बाद पटल पर अपनी सांसे पटकता है।
मगर तारों के लिए कोई सहानुभूति नहीं है।
वो चाहें तो रूठ जायें।
या फिर टूट जायें।
किसको पता?
एक मामूली तारा,बेचारा, क्या पा सकेगा अपना हिस्सा ?
क्या होगी उसकी दास्तां,पूरा होगा उसका किस्सा?
जैसे आसमान की नीलम में एक तारा खोजता अपना हिस्सा।
बस कुछ ऐसा ही है तेरा और मेरा किस्सा।


Thursday, 2 March 2017

'बेमौसम बरसात'

                      'बेमौसम बरसात'
चाय की थड़ी पर चलते चलते यूँ नज़र पड़ी।
टिमटिमाते गिलासों और मटरी पर नियत अड़ी।
हवा का वेग तेज़ था।
घटाओं में आवेश था।
बादलों कि ओर मुख किया ।
चाय के लिए रूख किया।
पानी की बूंदे पड़ने लगी ।
चिंताएं कपाल में बढ़ने लगीं।
कोने में एक टूटा छप्पर था।
अब वो मेरे सिर के ऊपर था।
आसमान में बिजली चमकी।
नज़दीक किसी की चूड़ी खनकी।
पलटी नज़र तो उसको पाया।
समय ने अद्भुत रास रचाया।
कुछ क्षण यूँहिं एक-दूजे को तकते रहे।
फिर जज़्बातों-बातों में कुछ लम्हों के लिए हँसते रहे।
चाय का एक-एक कप लिए हुई पहली मुलाकात।
बादल गरज़े,बिजलियाँ कौंधी शुरू हुई बेमौसम बरसात।
आखिर शुरू हुई बेमौसम बरसात।

Sunday, 8 January 2017

कुछ गुलाबी,कुछ मंद सी है। ये ठण्ड भी कुछ तुम सी है।

कुछ गुलाबी, कुछ मंद सी है।
ये ठण्ड भी कुछ तुम सी है।

ये गहरे सन्नाटे, ये सुनसान राहें।
गहरी ख़ामोशी, सहमी आहें।

घड़ी के काँटों, की अनुशासित आवाज़।
सहमें से चलें, बिलखते एहसास।

कुत्तों का सड़कों, पर ठसककर रोना।
उदासी की हसरत, संग कमरे का कोना।

दिवार पर लेटी, बरगद की परछाई।
चांदनी लपेटे रूई की रजाई।

सरसराती बदन को, छेदेे ये हवा।
मैं, तन्हाईयाँ, और रातें खफ़ा।

फ़िर इंजन की सिटी, रेल का निकलना।
राही का रुकना, वक़्त का गुज़ारना।

पत्तों पर, औस, की चमकती बूंदे।
पहर चले पर, न आँखें मूंदें।

धड़कनें दौड़ें।
मायूसी ओढ़ें।

जाड़े का समय, आधी रात, न कोई आस।
बेचैनियों की संगत, कविता का लिबास।

ये नादानियाँ, एक अरसे से खुद में बंद सी हैं।

कुछ गुलाबी, कुछ मंद सी है।
ये ठंड भी कुछ तुम सी है।