नई ओर
नया छोर
नया मोड
संघर्षों की नई कृपाण
स्वप्नों की नई उड़ान
विचारों कि अभिव्यक्ति नव
निष्कर्षों की स्वीकारोक्ति नव
नई प्रीत, नए मीत
जीवन के नए गीत
प्राण नवल, स्थान नवल
यौवन कि चाल नवल
नए अवरोध, नया क्रोध
उपचारों का नया शोध
बीते कल को छोड़कर
वर्तमान को मोड़कर
भविष्य कि हम काटें कोर
नई भौर
नई ओर
नया छोर
नया मोड